कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में रहेगा अवकाश, आदेश हुआ जारी
शामली। : जिले में ठंड और शीतलहर के चलते 24 जनवरी 2026 को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली द्वारा जारी आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
हालांकि निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगे शिक्षकों को अवकाश नहीं मिलेगा। जिन अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव कार्यों में लगाई गई है, वे पूर्व की भांति अपने कार्य का संपादन करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी शामली सहित संबंधित अधिकारियों और सभी विद्यालयों को भेज दी गई है।

