टीईटी के विरोध में 21 को दिल्ली पहुंचेंगे एक हजार शिक्षक
इटावा। टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव का शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के परिसर में स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटावा की ओर से आयोजित किया गया।
25 अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एफटीआई का औपचारिक गठन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटावा के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय मंत्री विनोद कुमार यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। स्वागत समारोह एवं संयुक्त जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए विनोद कुमार यादव ने कहा की आरटीई लागू होने से पहले योग्यता मानदंड पूरा कर नियुक्त हुए अध्यापकों पर टेट की अनिवार्यता का थोपा जाना पूरी तरह से अव्यवहारिक एवं अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर राम मूर्ति के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले देशव्यापी आंदोलन में 21 नवंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली के रूप में होगा। इसके लिए जिले से 1,000 शिक्षकों के दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार वर्मा, विजयपाल, प्रवीण यादव, सौरभ कुशवाह, संजय सिंह, बिपिन चंद्र ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

