Skip to content
primary master
Menu
Menu

पहली बार रविवार को खुलेगा शेयर बाजार? NSE ने कहा…

Posted on December 16, 2025


 पहली बार रविवार को खुलेगा शेयर बाजार? NSE ने कहा…

1 फरवरी 2026 को जब वित्त मंत्री यूनियन बजट पेश करेंगे, तब इस बार कुछ बेहद अनोखा हो सकता है. NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने साफ किया है कि वह रविवार को भी मार्केट खोलने पर विचार कर रहा है, ताकि बजट के ऐलान पर तुरंत बाजार रिएक्ट कर सके. आमतौर पर भारत में वीकेंड पर ट्रेडिंग बंद रहती है, लेकिन बजट डे के ऐतिहासिक महत्व और संभावित बाजार उतार-चढ़ाव को देखते हुए NSE पहली बार ऐसा कदम उठा सकता है. साथ ही एक खबर ये भी आ रही है कि शनिवार यानी 31 जनवरी 2026 को भी बाजार खुल सकता है. इसका मतलब साफ है कि दोनों छुट्टी वाले दिन बाजार खुलेगा? हालांकि इस पर कोई फैसला अभी तक नहीं हुआ है. निवेशकों में उत्साह और सवाल दोनों बढ़ गए हैं.

भारतीय शेयर बाजार में इस बार बजट डे कुछ बिल्कुल हटकर हो सकता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा है कि वह 1 फरवरी, रविवार को बाजार खोलने पर विचार कर रहा है.

ऐसा इसलिए ताकि यूनियन बजट के दौरान किए गए बड़े ऐलानों पर तुरंत ट्रेडिंग हो सके और निवेशकों को रियल-टाइम मौका मिल सके कि वे अपनी रणनीति तुरंत लागू कर सकें.

क्यों जरूरी समझा जा रहा है रविवार को मार्केट खोलना बजट भारत की इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी नीतिगत घोषणा होती है. टैक्स स्लैब, सरकारी खर्च, इंडस्ट्री इंसेंटिव, सेक्टर-वाइज अलोकेशन-इन सभी का सीधा असर स्टॉक्स पर पड़ता है.

आमतौर पर बजट वीकडे में आता है और बाजार खुले रहते हैं, लेकिन इस बार बजट रविवार को है, और अगर मार्केट बंद रहा तो:

बजट का इफ़ेक्ट सोमवार को एक ही बार में दिखाई देगा-इससे गैप-अप या गैप-डाउन ओपनिंग हो सकती है.कई निवेशक रिटेल नुकसान उठा सकते हैं.बजट के असर को धीरे-धीरे पचाने का मौका नहीं मिलेगा.

इन्हीं वजहों से NSE ने यह सुझाव रखा है कि मार्केट कम से कम आधे दिन के लिए खुले, ताकि बड़ा झटका एक ही दिन में न लगे.

क्या यह भारत में पहला मौका होगा-हां. भारत में कभी भी बजट वाले रविवार को ट्रेडिंग नहीं हुई है. हालांकि ग्लोबल मार्केट्स में कभी-कभी एक्सेप्शनल डे पर ट्रेडिंग खुलती है, लेकिन भारत में यह कदम बेहद ऐतिहासिक माना जाएगा.

निवेशकों के लिए इसका क्या मतलब है-

(1) बजट पर तुरंत रिएक्शन का मौका-अगर रविवार को बाजार खुलता है, तो निवेशक बजट के ऐलान पर रियल-टाइम ट्रेड कर सकेंगे.

(2) वोलैटिलिटी बहुत हाई रह सकती है-बजट डे हमेशा हाई-वोलैटाइल होता है. रविवार ट्रेडिंग के कारण उतार-चढ़ाव और तेज़ हो सकते हैं.

(3) ट्रेडिंग समय सीमित हो सकता है-संभावना है कि NSE स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का विकल्प चुने-जैसे 10 से 2 बजे तक.

(4) सोमवार को सॉफ्ट ओपनिंग हो सकती है-अगर रविवार को कुछ वोलैटिलिटी निकल जाए, तो सोमवार को बाजार सामान्य तरीके से ओपन हो सकता है.

NSE अभी क्या कह रहा है?

NSE ने कहा है कि इस आइडिया पर Deliberation (विचार-विमर्श) चल रहा है.मतलब-अभी यह फाइनल फैसला नहीं है.SEBI और अन्य एक्सचेंज (BSE इत्यादि) से बात की जाएगी.तकनीकी तैयारी, लिक्विडिटी, स्टाफिंग और रिस्क सिस्टम की जांच के बाद अंतिम घोषणा होगी

रिटेल निवेशकों को क्या करना चाहिए?

बजट डे से पहले अपनी पोज़िशन हल्की करें.

वोलैटिलिटी को ध्यान में रखकर स्टॉप-लॉस सेट करें.

केवल उसी दिन ट्रेड करें जब बजट की समझ हो.

रविवार ट्रेडिंग कन्फर्म होने तक कोई जल्दबाज़ी न करें

पहली बार रविवार को खुलेगा शेयर बाजार? NSE ने कहा…
2025-12-16T13:46:00+05:30
Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Huebhdhdj



Source link

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • साेना-चांदी फिर चमके, जबरदस्त रेट बढ़े, अब इस भाव पहुंचा
  • काउंसिलिंग में पहुंचे 388 अभ्यर्थी, 112 अनुपस्थित
  • पहले चरण में डीएलएड की 36396 सीटें आवंटित
  • इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल के अंक दो बार होंगे अपलोड
  • बोर्ड परीक्षा में ₹50 प्रति पाली पारिश्रमिक देय के संबंध में

Recent Comments

  1. A WordPress Commenter on Hello world!

Archives

  • January 2026
  • December 2025
  • November 2025
  • October 2025
  • September 2025
  • August 2025
  • July 2025
  • June 2025
  • May 2025
  • April 2025
  • March 2025

Categories

  • Blog
©2026 primary master | Design: Newspaperly WordPress Theme