पटना: बिहार में बीपीएससी द्वारा होने वाली चौथे चरण की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (TI-4) से पहले राज्य सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कराने की तैयारी तेज कर दी है। इस मामले में उच्च स्तर पर विचार चल रहा है और शिक्षा विभाग ने सरकार से राय मांगी है।
TI-4 में 50 हजार पदों पर होगी बहाली
जानकारी के अनुसार, TI-4 में लगभग 50 हजार पदों पर नियुक्ति की संभावना है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से यह मांग की जा रही है कि TI-4 से पहले STET का आयोजन हो। विभाग ने इस पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से भी राय मांगी है।

सरकार ने पहले किया था इनकार
कुछ माह पहले राज्य सरकार ने स्पष्ट किया था कि TI-4 से पहले STET नहीं होगी। उस समय कहा गया था कि अगली शिक्षक भर्ती परीक्षा (TI-5) से पहले STET आयोजित की जाएगी। हालांकि, लगातार मांग उठने के बाद सरकार अब पुनः इसपर विचार कर रही है।
शिक्षा विभाग ने दी हरी झंडी
शिक्षा विभाग ने हाल ही में BSEB को STET कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि TI-4 के बाद और TI-5 से पहले STET आयोजित की जाएगी। लेकिन अब बदलते हालात में संभावना है कि TI-4 से पहले भी STET कराई जा सकती है।
