भ्रामक सूचनाओं से निपटेगा चुनाव आयोग का नया ऐप
नई दिल्ली, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने गुरुवार को चुनाव से संबंधित सभी जानकारी और सेवाओं के लिए भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म ईसीआईनेट का शुभारंभ किया।
ज्ञानेश कुमार ने नए ऐप को भ्रामक सूचना का मुकाबला करने का हथियार बताया। लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम-2026) में उन्होंने दुनिया को चुनाव प्रबंधन में तकनीकी सहयोग देने का प्रस्ताव दिया।
भारत मंडपम में चल रहे सम्मेलन में दुनियाभर के चुनाव प्रबंधन निकायों और इससे जुड़ी संस्थाओं एवं संगठनों के समक्ष सीईसी ज्ञानेश कुमार ने ईसीआईएनेट को पेश किया। सीईसी ने कहा कि ईसीआईएनेट को कानून की कसौटी पर परख कर विकसित किया गया है। यह अंग्रेजी समेत 22 भाषाओं में उपलब्ध है। उन्होंने ईसीआईनेट की प्रौद्योगिकी को दुनिया के दूसरे देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) को अपने-अपने देशों के लिए इसी तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म के विकास में भारत के सहयोग की पेशकश की।
निर्वाचन आयुक्त डॉ. एसएस संधू ने कहा कि ईसीआईनेट चुनाव प्रबंधन में विश्वास बढ़ाने वाला एक प्रतिष्ठित उपकरण है क्योंकि यह अधिक पारदर्शिता लाता है। निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि सम्मेलन आयोग जैसे दूसरे देशों के चुनाव निकायों को प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचारों को अपनाने पर वैश्विक प्रथाओं से सीखने और प्रेरणा लेने का अवसर देगा।
ईसीआईनेट के बारे में जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग की महानिदेशक (आईटी) डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि यह मंच चुनाव में पारदर्शिता, दक्षता, विश्वसनीयता और जनता के विश्वास को बढ़ाने वाला है।

