शिक्षक भर्ती में प्राविधिक शिक्षा को शामिल करने की उठाई गई मांग
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती में प्राविधिक कला को शामिल करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेंद्र कुमार तिवारी और यूपी बोर्ड में सचिव भगवती सिंह को ज्ञापन सौंपा।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग की ओर से की जाने वाली इस भर्ती में पिछले साल अचानक से अर्हता में बदलाव करते हुए प्राविधिक शिक्षा वालों को बाहर कर दिया गया है। प्रदेश में एक लाख से अधिक ऐसे अभ्यर्थी हैं जो प्राविधिक कला के साथ तैयारी कर रहे हैं और अब ओवरएज होने की कगार पर हैं। संशोधित अर्हता के अनुसार बीएड और कला स्नातक का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम करने में पांच साल का समय चाहिए जो हमारे पास नहीं है। लिहाजा आगामी भर्ती के लिए कम से कम एक बार छूट दी जाए। एडी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने अभ्यर्थियों की बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने और प्रदर्शन करने वालों में अखिलेश वर्मा, अजय सिंह, संदीप कुमार, कृष्ण चंद्र, सूर्यकांत आदि शामिल थे।

