Skip to content
primary master
Menu
Menu

भीषण ठंड के साथ नए साल का आगाज, दिल्ली-NCR से कड़ाके की सर्दी का अलर्ट

Posted on December 28, 2025


 मौसम 28 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: नए साल पर कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि आपके न्यू ईयर की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। इनमें से ज्यादातर राज्यों में बहुत घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक असम और मेघालय के साथ-साथ बिहार, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर राजस्थान और झारखंड के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर बात करें तो 28 दिसंबर को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सतर्क रहने और कोहरे में फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है

 

यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंड से ज्यादा कोहरा का कहर देखने को मिल रहा है। इस समय दोपहर से पहले धूप नहीं निकल रही है। सुबह के समय बदली छाई रहती है, जिससे सुबह के समय भी काडके की ठंड पड़ रही है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट जारी है। इसमें से कई जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी भी जारी हुई है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 35 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर शीत दिवस और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर शीत से अत्यंत शीत दिवस का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।

 

येलो अलर्ट- ‘घना कोहरा’

इन क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है जिससे सुबह के समय आवाजाही में दिक्कत हो सकती है- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास के इलाके।

Cold Day की चेतावनी

कोहरे के साथ-साथ इन जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा, जिससे भारी ठिठुरन महसूस होगी- देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं आसपास के इलाके।

भीषण ठंड के साथ नए साल का आगाज, दिल्ली-NCR से कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
2025-12-28T08:30:00+05:30
Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts



Source link

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • कमाने में असमर्थ पति भरण पोषण देने को बाध्य नहीं
  • SIR 2026 के दौरान नोटिस की सुनवाई हेतु मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट के संबंध में
  • TET बिना शिक्षकों की पदोन्नति पर हाईकोर्ट की रोक, Punjab सरकार को नोटिस, केस “अर्जेंट लिस्ट” में रखा
  • निपुण भारत मिशन यूट्यूब सेशन का समय बदला, अब 24 जनवरी को 2PM से
  • साेना-चांदी फिर चमके, जबरदस्त रेट बढ़े, अब इस भाव पहुंचा

Recent Comments

  1. A WordPress Commenter on Hello world!

Archives

  • January 2026
  • December 2025
  • November 2025
  • October 2025
  • September 2025
  • August 2025
  • July 2025
  • June 2025
  • May 2025
  • April 2025
  • March 2025

Categories

  • Blog
©2026 primary master | Design: Newspaperly WordPress Theme